
+91-9414076426
Agency | Dec 08, 2025 | Company Update
मकास लास-वेगास के बाद पटना आटो-शो में शानदार प्रदर्शन एवं
वार्षिक स्थापना दिवस पर कर्मचारियों में जोश व नये उत्साह का संचार
फरीदाबाद, दिसम्बर 2025 भारत की अग्रिम पंक्ति में शामिल क्लच, ब्रेक, बटन (ओ.ई.एम. अप्रूव्ड) निर्माता कम्पनी मकास ऑटोमोटिव, फरीदाबाद द्वारा 1 दिसम्बर, 2025 को अपने फरीदाबाद मुख्य प्लांट में हर वर्ष की भांति अपना वार्षिक दिवस समारोह बहुत उल्लास पूर्वक मनाया। कंपनी प्लांट में समारोह आयोजित कर सभी कर्मचारियों द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया। समारोह में मकास ऑटोमोटिव के डायरेक्टर श्री अनुज मेहता के साथ मार्केटिंग हैड श्री प्रमोद कुमार व उनकी पूरी सेल्स टीम, प्रोडक्शन टीम तथा सभी कर्मचारियों ने गर्मजोशी से भाग लिया। सर्वप्रथम प्लांट परिसर में पूजा-अर्चना की और उसके बाद भंडारा आयोजित किया। श्री प्रमोद कुमार का मानना है, किसी भी इण्डस्ट्री के लिये कर्मचारी ही रीढ़ की हड्डी होते हैं चाहे वो मजदूर हो या उच्च अधिकारी इस एक दिवसीय समारोह में हम मकास के सभी कर्मचारियों को उनके पूरे वर्ष भर मेहनत से कार्य करने की प्रेरणा देते है फलस्वरूप उनमें नई उर्जा व लगन से कार्य करने की शक्ति का संचार होता है।

अपने कार्य में पूर्ण रूप से समर्पित श्री प्रमोद कुमार लॉस-वेगास में आयोजित शो से आने के बाद तुरन्त ही भारत में बिहार की राजधानी पटना में आयोजित आटो-शो में भाग लेने निकल गये और वहां अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स मैट्रो मोटर्स के श्री अंकुश अग्रवाल के सहयोग से एक ओर आटो-शो में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। श्री प्रमोद कुमार ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि शो का उद्घाटन बिहार के उद्योग मंत्राी श्री श्रवण कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया। माननीय मंत्राी जी के साथ बिहार के आटोमोबाइल उद्योग के दिग्गज श्री रमाशंकर जी द्वारा मकास के काउंटर पर आकर 35 वर्ष मकास क्लच Success केे पोस्टर के आगे फोटो खिंचवाया और प्रोडक्ट्स निर्माण हेतु बिहार प्लांट लगाने का Offer भी दिया और न्यूनतम दरों पर भूमि व न्यूनतम टैक्स की सुविधायें देने के लिये कहा जिस पर श्री प्रमोद ने शीघ्र ही डायरेक्टर के साथ मिटिंग करने का प्रस्ताव रखा। श्री प्रमोद ने कहा कि पटना आटो-शो में मकास की स्टॉल पर भारी संख्या में मैकैनिक्स द्वारा भ्रमण किया गया जिस पर आयोजको द्वारा एक्ट्रा समय भी दिया गया क्योंकि मकास की शानदार स्टाल ने आटो शो में रौनक ला दी थी।

इस अवसर पर श्री प्रमोद कुमार ने बताया हमारा एक ही सिद्धान्त है ‘ग्राहक ही भगवान है’ जिसके कारण हमें अपने ग्राहकों से पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है। उन्नति की कोई सीमा नहीं होती जब तक 100 प्रतिशत बाजार में क्लच व ब्रेक्स मकास का नहीं हो जाता हम मेहनत करते रहेंगे। मकास के सभी कर्मचारियों ने इस पर पूर्ण सहमति दी और पूरी ताकत से प्रोडक्शन करने का आश्वासन भी दिया। स्मरण रहे कि मकास देश की पहली ऐसी कम्पनी है जिसके पैकिंग बाक्स के कस्टमर केयर नम्बर पर डायरेक्ट जी. एम. का फोन नम्बर दिया गया है जिससे किसी भी प्रकार के सुझाव व शिकायत का तुरन्त समाधन हो सके।

श्री प्रमोद कुमार ने इसी उद्घोषन में सभी को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनायें दी। फरवरी 2025 में अपमा द्वारा आयोजित यशोभूमि, द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित ऑटोमैकेनिका में पूरी तैयारी के साथ मकास की मार्केटिंग टीम भाग लेने जा रही है। परिवहन सम्पदा के माध्यम से श्री प्रमोद कुमार अपने सभी ग्राहकों को इस मेले में अपने स्टैण्ड पर आंमत्रित करते हुए कहते है कि वर्ष 2025 का अन्तिम माह में भी मकास द्वारा प्रतिदिन नये-नये पायदान चढ़ते के लिये तैयार है।
