+91-9414076426
Agency | Jun 26, 2025 | Company Update
जयपुर। जून 2025 भारत की अंग्रिम पंक्ति में शामिल स्पार्क प्लग, इग्निशन काॅईल, सैंसर एण्ड साॅकेट टुल्स (ओ.ई.एम. अप्रूव्ड) निर्माता कम्पनी निटेरा इण्डिया प्रा. लि., गुरूग्राम जिसको एनजीके स्पार्क प्लग्स् (इण्डिया) प्रा. लि. के नाम से भी जाना जाता है। निटेरा इण्डिया प्रा. लि. में जापानी तकनीक के आधार पर ही अपने सभी प्रोडक्ट्स का निर्माण किया जाता है। कंपनी ने ओईएम के साथ-साथ आफ्टर मार्केट में भी अपने सभी प्रकार के प्रोडक्ट्स उतार रखे है और अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं और आवश्यकताओं को पूर्ण करने हेतु कंपनी की मार्केटिंग टीम सदैव तत्पर रहती है। जिस संदर्भ में समय-समय पर विभिन्न राज्यों में डीलर्स व रिटेलर मीट का आयोजन भी किया जाता है जहां पर स्वयं कंपनी के मार्केटिंग हैड रिटेलर्स के बीच जाकर अपने प्रोडक्ट्स की जानकारी देते है और उनकी शिकायतें व सुझाव को सुनकर उनको दूर कर सुझावों पर विचार किया जाता है।
इसी श्रृंखला में कम्पनी ने दिनांक 12 जून 2025 को राजस्थान की राजधानी, गुलाबी नगर जयपुर में एम आई रोड, जयपुर में स्थित ‘होटल इन्डो प्राईम’ में एक रिटेलर मीट का आयोजन किया जिसमें अधिकतम प्रमुख कार रिटेलर्स ने भाग लिया व कम्पनी की ओर से उपस्थित मार्केटिंग व टैक्निकल टीम से एनजीके प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी हासिल की। समारोह का सफलता पूर्वक संचालन कम्पनी के राजस्थान के डिस्ट्रीब्यूटर ओंकार एन्टरप्राईजेज, जयपुर के स. मनदीप सिंह व उनके पुत्रा तनिष्क सिंह द्वारा किया गया। सर्वप्रथम स. मनदीप सिंह ने सभी मेहमानों का स्वागत व आभार व्यक्त किया और बताया कि हमारे पास पिछले 33 वर्षो से केवल क्वालिटी प्रोडक्ट्स या ओईएम अप्रुव्ड प्रोडक्ट्स ही बिक्री के लिये रखे जाते है और हमारी यहीं कोशिश रहती है कि वैल्यू बेस प्रोडक्ट्स ही बेचे जिससे हमारे ग्राहकों को संतुष्ट किया जा सके। स. मनदीप ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि प्रोडक्ट्स की कैटेगरी के आधार पर ही हम किसी भी ग्राहक या पार्टी का लेबल तय कर सकते है। ओंकार एन्टरप्राईजेज अभी 17 अलग-अलग कंपनीज के साथ कार्य कर रहीे है। इस समारोह में स. मनदीप सिंह के पिता व ओंकार एन्टरप्राईजेज के संस्थापक स. कवंलजीत सिंह भी उपस्थित रहे और उन्होनें भी कम्पनी से आये अतिथियों व रिटेलर्स से बातचीत कर आभार व्यक्त किया। स्मरण रहे कि 47 वर्ष पहले ओंकार एन्टरप्राइजेज की नींव आपके द्वारा ही रखी गई थी जिसमें रिटेलर के रूप में व्यवसाय का आरम्भ किया था। 1991 में थोक विक्रेता के रूप में कार्य करना आरम्भ किया। स. मनदीप सिंह ने बताया कि वर्तमान में उनके सुपुत्र श्री तनिष्क सिंह ने भी अर्थात तीसरी पीढ़ी ने भी अपने कदम जमाने आरम्भ कर दिये है उन्होंने कहा कि तीन पीढ़ीयां आपकी सेवा में कार्यरत है इससे बड़ा मेरे लिये कोई आर्शीवाद नहीं हो सकता। स. मनदीप सिंह ने अपनी ओंकार एन्टरप्राईजेज कि पूरे स्टाफ व मार्केटिंग टीम का भी धन्यवाद दिया उनका मानना है कि अच्छी टीम एक व्यवसाय की नींव होती है। जिनकी वजह से ही हम आप सभी को अच्छी सर्विसेज दे पाते है।
जयपुर में आयोजित रिटेरल मीट में निटेरा इण्डिया प्रा. लि., गुरूग्राम कि ओर से श्री अभिषेक टांक (मार्केटिंग हैड), श्री राकेश मिश्रा (रीजनल मैनेजर), श्री घनश्याम पडीयार (स्टेट मैनेजर) श्री अनुभव भट्ट (मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव) के अलावा पूरी ओंकार एन्टरप्राईजेज की मार्केटिंग टीम ने भाग लिया। इस अवसर पर रिटेलर्स ने अपने आर्डर भी बुक करवाये जिस पर कंपनी की ओर से अतिरिक्त छूट भी दी गई।
कंपनी के मार्केटिंग हैड श्री अभिषेक टांक ने कहा कि हमने अपना लोहा बाजार में मनवाया है इसके पीछे हमें अपनी प्रोडक्ट्स की क्वालिटी पर पूर्ण विश्वास है और हमारी कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स जापानी टैक्नोलोजी द्वारा ही निर्मित किये जा रहे है।
स्मरण रहे कि निटेरा इण्डिया प्रा. लि. एक जापानी कंपनी है जो 1936 में जापान से आरम्भ हुई थी। भारत में 2006 में कंपनी ने प्रवेश किया और 2008 में प्रोडक्ट्स निर्माण करना आरम्भ किया। बावल स्थित प्लांट में एनजीके व एनटीके दो कंपनी के तहत प्रोडक्शन किया जाता है जिसमें स्पार्क प्लग (दो पहिया व चार पहिया वाहनों के लिये) इग्नीशन काॅईल्स व डोर प्लग एनटीके में अधिकतम टुव्हीलर्स के पार्ट्स का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में कंपनी मारूति, होंडा, फोर्ड, फीएट, टोयटा, महिन्द्रा, निसान, अशोक लिलैण्ड आदि ओईएम के रूप में सप्लाई कर रही है। पूछे गये एक प्रश्न में बताया गया कि वर्तमान में एनजीके लगभग 4000 प्रकार के स्पार्क प्लग का निर्माण करने वाली कंपनी के रूप में विश्व की प्रथम निर्माता का दर्जा प्राप्त कर रखा है।
भारतीय बाजार में प्रवेश किया व तभी से लगातार भारतीय बाजार के अलावा कई बड़ी वाहन निर्माता कम्पनियों को भी अपने प्रोडक्ट्स (ओईएम) की सप्लाई कर रहा है। कम्पनी भारतीय सेना में भी अपने प्रोडक्ट्स को अनुबंदित करवाकर सप्लाई कर रही है, कम्पनी प्रोडक्ट्स को इसी गुणवत्ता के कारण देश में नहीं अपितु विदेशों में भी काफी सराहा गया है और आज कई देशों में एनजीके द्वारा निर्मित प्रोडक्ट्स का निर्यात किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में रिटेलर मीट में उपस्थित रिटेलर्स को आकर्षक उपहार प्रदान किये गये। कार्यक्रम के अन्त में रिटेलर्स व उपस्थित मेहमानों ने रात्रि सहभोग का आनंद लिया।