+91-9414076426
Agency | Apr 26, 2025 | New Launch
फोक्सवैगन तिगुआन आर-लाइन लाॅन्च
फोक्सवैगन ने नई स्पोर्टी एसयूवी तिगुआन आर-लाइन को लाॅन्च कर दिया है। करीब 50 लाख रूपये की एंट्री एक्स-शोरूम प्राइस पर आई तिगुआन को फोक्सवैैगन के अपडेटेड एमक्यूबी ईवो प्लेटफाॅर्म पर तैयार किया गया है। फोक्सवैगन तिगुआन आर-लाइन में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स दिया गया है। ऑल -व्हील ड्राइव इस एसयूवी में प्रो-एडैप्टिव सस्पेंशन भी है। फोक्सवैगन तिगुआन आर-लाइन को 6 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। जिनमें पर्सिमोन रेड मेटैलिक और सिप्रेसिनो ग्रीन मेटैलिक जैसे कलर शामिल हैं। सेफ्टी फीचर्स से लोडेड इस एसयूवी में 9 एयरबैग और लेवल 2 अडैस के साथ ही इसे 5-स्टार एनकैप सेफ्टी रेटिंग हासिल है।