+91-9414076426
Agency | Jul 17, 2025 | Company Update
देश के चारों भागों में मकास रिटेलर व मैकेनिक मीट महोत्सव
जुलाई 2025 भारत की अग्रिम पंक्ति में शामिल क्लच, ब्रेक, बटन (ओ.ई.एम. अप्रूव्ड) निर्माता कम्पनी मकास ऑटोमोटिव, फरीदाबाद द्वारा वित्तीय सत्र के प्रथम तिमाही में जयपुर से लेकर धनबाद, जमशेदपुर व मुंबई आदि शहरों में कंपनी के जनरल मैनेजर श्री प्रमोद कुमार के नेतृत्व में लगातार पिछले 45 दिन में डीलर्स व मैकेनिक मीट का सफल आयोजन किया गया। जिसमें क्लच से जुड़े प्रत्येक ग्राहक तक पहुंचने की कोशिश की गई। जिसके फलस्वरूप मकास अब क्लच बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्राण्ड बनता जा रहा है। इसी श्रृंखला में कम्पनी ने दिनांक 14 मई 2025 को राजस्थान की राजधनी, गुलाबी नगर जयपुर में एक रिटेलर्स मीट का आयोजन किया जिसमें लगभग 125 रिटेलर्स ने भाग लिया। इसके बाद कंपनी द्वारा भारत की व्यवसायिक राजधानी मुंबई में दिनांक 28 मई 2025 को डीलर्स मीट का सफलतापूर्वक आयोजन किया जिसमें मुंबई के डिस्ट्रीब्यूटर ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। जयपुर से मुंबई के बाद मकास का रथ भारत के पश्चिमी भाग में स्थित झारखंड के धनबाद व जमशेदपुर में दिनांक 5 व 6 जून 2025 को थमा। जंहा पर डीलर्स व मैकेनिक मीट का आयोजन किया तथा सभी डीलर्स व मैकेनिक्स से स्वंय प्रमोद कुमार ने वार्ता की। मकास का डीलर्स व मैकेनिक्स संपर्क रथ यात्रा यहीं नहीं थमी इसके पश्चात् पुनः राजस्थान की राजधनी जयपुर में 18 जून 2025 को एक मैकेनिक मीट आयोजित की गई जिसकी बागडोर भी कंपनी के जीएम श्री प्रमोद कुमार के साथ राजस्थान के डिस्ट्रीब्यूटर मैट्रो सेल्स, जयपुर के श्री राकेश अग्रवाल व उनके पुत्र सिद्धार्थ अग्रवाल ने अपने हाथों में संभाली। राजस्थान के बाद मकास का रथ भारत के मस्तक पर अर्थात जम्मु व श्रीनगर पर पहुंचा और श्रीनगर में भी एक मैकेनिक मीट का आयोजन किया गया।
सभी कार्यक्रमों में मकास ऑटोमोटिव,फरीदाबाद के जनरल मैनेजर श्री प्रमोद कुमार, एरिया मैनेजर आसिफ के साथ पूरी टीम ने भाग लिया। इस अवसर पर श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि मकास द्वारा गतवर्ष की गई क्लच बटन, क्लच प्लेट व ब्रेक लाइनिंग बिक्री में प्रथम तिमाही में ही 25 प्रतिशत ग्रोथ का आंकड़ा हासिल कर लिया है और क्लच बटन में मीबा बटन की सबसे ज्यादा सेल मकास द्वारा की जा रही है। श्री प्रमोद कुमार ने कहा कि हमने अपना लोहा बाजार में मनवाया है इसके पीछे हमें अपनी प्रोडक्ट्स की क्वालिटी पर पूर्ण विश्वास है और क्लच आटो में लम्बे समय तक सेवायें देने के बाद ठीक उसी प्रकार से अब मकास व उसकी पूरी टीम अपने सभी ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट्स द्वारा स्टाक की आपूर्ति कर रहे हैं। उनका कहना है कि कम्पनी के डायरेक्टर श्री अनुज मेहता अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी को लेकर बहुत जागरूक रहते हैं और हल्की क्वालिटी का रा मैटेरियल प्लांट के गेट से ना तो अंदर आने देते हैं और न ही तैयार प्रोडक्ट्स को बिना जांच के बाहर जाने की अनुमति प्रदान करते हैं। यही कारण है कि यूएसए, दुबई, साउथ अफ़्रीका, बांग्लादेश व नेपाल के साथ-साथ भारत के बाजारों में, ओईएम, एसटीयू व डिफैन्स आदि सभी का भरोसा वर्षाे से बना हुआ है। इसके अलावा मकास की आफ्टर सेल सर्विस में भी किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं हो रही है। क्लच इण्डस्ट्रीज में अपने 35 वर्षो का अनुभव पूर्ण करके श्री प्रमोद कुमार कहते है कि इस मुकाम पर पहुंच कोई भी सकता है पंरतु ग्राहकों का विश्वास व ख्याल रखना अपने आप में बड़ी बात है। मकास के मैनेजमैंट को लगभग 50 वर्षो से क्लच निर्माण प्रक्रिया का अनुभव है जिसे वो हरियाणा के आद्यौगिक हब डीएलएफ इण्डस्ट्रीयल एरिया के अपने प्लांट से उत्पादन कर रहे है।
मैकेनिक मीट में उपस्थित मैकेनिक्स व रिटेलर्स ने श्री प्रमोद कुमार द्वारा हंगामेदार प्रदर्शन की भूरी-भूरी प्रंशसा की साथ में लक्की ड्रा निकाले गये जिसमें उन्हें आकर्षक उपहार प्रदान किये गये। कार्यक्रम के अन्त में सभी कार्यक्रमों में मैकेनिक्स व डीलर्स ने रात्रि सहभोज का आनंद लिया।